जनपद मुख्यालय के विभिन्न कार्यालयों का किया गया औचक निरीक्षण

UTTARAKHAND NEWS

टिहरी गढ़वाल/ आज प्रातः जनपद मुख्यालय स्थित लघु सिंचाई, ग्रामीण निर्माण विभाग, जिला अर्थ एवं संख्या कार्यालय, समाज कल्याण, पीएमजीएसवाई, डीआरडीए, बाल विकास, सेवायोजन, मत्स्य, जिला विकास, स्वजल, पंचास्थानी, जिला बचत एवं युवा कल्याण कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यालयों के 07 अधिकारियों सहित कुल 76 अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि अनुपस्थित कार्मिकों का स्पष्टीकरण तलब करना सुनिश्चित करें।

निरीक्षण के दौरान लघु सिंचाई कार्यालय के 03, ग्रामीण निर्माण विभाग 06, अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय 07, समाज कल्याण 02, पीएमजीएसवाई 22, डीआरडीए 05, बाल विकास 02, सेवायोजन 05, मत्स्य 08, जिला विकास 04, स्वजल 03, पंचस्थानी 05, जिला बचत 01 तथा युवा कल्याण कार्यालय के 03 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए, जिनमें पंचास्थानी, ग्रामीण निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, मत्स्य, सेवायोजन, बाल विकास तथा अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय के अधिकारियों सहित अन्य स्थाई कर्मचारी, पीआरडी एवं उपनल कार्मिक शामिल हैं।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *