ऑपरेशन मुक्ति टीम पिथौरागढ़ द्वारा निर्माणाधीन कार्य स्थलों पर जाकर मजदूरों को बाल श्रम के सम्बन्ध में किया गया जागरूक

UTTARAKHAND NEWS

    पुलिस मुख्यालय से प्राप्त आदेश-निर्देशों के क्रम में एवं पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/ नोडल अधिकारी श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम करने एवं उन्हें शिक्षा की ओर प्रेरित करने हेतु चलाए जा रहे "ऑपरेशन मुक्ति" अभियान ("भिक्षा नहीं शिक्षा दें") व " support to educate a child " ) के क्रम में दिनांक- 23.03.2023 को जनपद पिथौरागढ़ की ऑपरेशन मुक्ति टीम प्रभारी, उपनिरीक्षक पूजा मेहरा, अ0उ0नि0 तारा बोनाल, हेड कांस्टेबल दीपक खनका व कांस्टेबल निर्मल कुमार द्वारा निर्माणाधीन कार्यस्थलों पर जाकर वहां काम करने वाले मजदूरों को बाल श्रृम के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए उन्हें अपने बच्चों को मजदूरी न कराकर उन्हें स्कूल भेजने हेतु जागरूक किया गया साथ ही बाहरी राज्यों/ जनपदों से आये हुए मजदूरों को नजदीकी पुलिस थाने से सत्यापन कराने हेतु बताया गया । इसके अतिरिक्त टीम द्वारा कार्ड संस्था के साथ गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रृम, मानव तस्करी आदि की रोकथाम हेतु किये जाने वाले कार्यों व सुझावों के सम्बन्ध में चर्चा की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *