Crime Free DevBhoomi : हरिद्वार पुलिस ने ब्लाइंड अपहरण केस से उठाया पर्दा

UTTARAKHAND NEWS

HaridwarPolice ने ब्लाइंड अपहरण केस से उठाया पर्दा। कोतवाली लक्सर में दर्ज मु०अ०सं० 139/23 धारा 365 भादवि० बनाम अज्ञात मामले में शिकायतकर्ता के अनुसार दिनांक 06.02.2023 की रात पूरा परिवार अचानक गहरी नींद में सो गया और इस दौरान उनका पुत्र कुलवीर उर्फ शेर सिंह उम्र 17 वर्ष संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया।

अपह्रत युवक कुलवीर की तलाश हेतु लगातार किए जा रहे प्रयासों के बीच गठित PoliceTeam को मुखबिर के माध्यम से जानकारी मिली कि अपह्रत कुलवीर की बहन का उसके पडोसी युवक राहुल के साथ प्रेम प्रसंग था जिस कारण अपह्रत कुलवीर द्वारा युवती के साथ लगातार मार-पीटाई की जा रही थी व राहुल के साथ भी झगडा किया जा रहा था।

मृतक की बहन से सख्ती से पूछताछ के दौरान सामने आया की, बहन के प्रेमी और 01 अन्य युवक ने दिया वारदात को अंजाम, रस्सी से गला घोंटकर की हत्या। सभी के बेहोश होने पर रात को युवती ने प्रेमी राहुल और कृष्णा के साथ मिलकर कुलवीर का रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी व कुलवीर के शव को राहुल के घेर में गड्ढा खोदकर दबा दिया। युवती ने घरवालो व पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद भी नींद की गोली खा ली थी। पुलिस द्वारा मृतक के शव को बरामद कर अभियुक्त राहुल एवं उसके दोस्त कृष्णा को पुलिस टीम द्वारा हिरासत में लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *