नाबालिग लड़की को भगा ले जाने अभियुक्त को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Uncategorized

नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  दिनांक- 19.02.2023 को पिथौरागढ़ निवासी एक व्यक्ति द्वारा स्वयं की 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री के गुम हो जाने के सम्बन्ध में कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 365 भा0द0वि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, गुमशुदा की तलाश हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ श्री मोहन चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर गुमशुदा बच्ची की तलाश शुरु करते हुए उसे सर्विलांस सैल की मदद से बनबसा से बरामद कर लिया गया। गुमशुदा/पीड़िता ने पूछताछ करने पर बताया कि वह  मो0 समीर के साथ फोन पर बात करती थी, जो केरल में नौकरी करता है। कुछ समय पहले समीर ने उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाया था। समीर उसे शादी करने के लिए केरल ले जा रहा था, इसलिए उसे टनकपुर बुलाया था। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मो0 समीर पुत्र मो0 शाह निवासी वार्ड न0 8 इस्लामनगर उमरू खुर्द थाना खटीमा, उद्यमसिंहनगर को जुर्म धारा- 363/366/376 भा0द0वि0 व 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *