जोशीमठ में भूधंसाव से प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए ढाक में निर्माण कार्य तेजी से जारी है। CBRI के तकनीकी सहयोग से RWD द्वारा ढाक में प्रीफेबरिकेटड भवन बनाए जा रहे है। जोशीमठ में प्रभावित परिवारों को अग्रिम राहत के तौर पर क्षतिग्रस्त भवनों, विशेष पुनर्वास पैकेज, सामान ढुलाई व तात्कालिक आवश्यकताओं एकमुश्त विशेष ग्रांट और घरेलू सामग्री क्रय हेतु 1001 प्रभावितों क़ो 475.73 लाख की राहत धनराशि वितरित की गई है। आपदा प्रभावित 243 परिवारों के 878 सदस्य अभी राहत शिविरों में है। राहत शिविरों में भोजन, पेयजल, चिकित्सा इत्यादि मूलभूत सुविधाएं प्रभावितों को उपलब्ध कराई जा रही हैं।
