मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में पत्रकार कल्याण कोष की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकार कल्याण कोष के कॉरपस फंड में दो करोड़ रूपये की वृद्धि की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि पत्रकारों को दी जाने वाली पेंशन का नाम अब मुख्यमंत्री पत्रकार पेंशन योजना करने के साथ ही इसकी नियमावली का भी सरलीकरण किया जाए। पत्रकारों व उनके आश्रितों को कॉरपस फंड के मूलधन से अर्जित ब्याज की धनराशि से आर्थिक सहायता और वयोवृद्ध पत्रकारों को प्रतिमाह पेंशन दी जाती है। बैठक में 18 मामलोें पर चर्चा की गई, जिसमें से 16 आर्थिक सहायता और दो प्रकरण पेंशन से संबंधित थे। आज बैठक में पत्रकार कल्याण कोष से पत्रकार आश्रितों व गंभीर बीमार पत्रकारों के लिए 36 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई। मुख्यमंत्री ने सूचना विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए कि पत्रकारों के कल्याण की ठोस योजना बनाई जाए। पत्रकारों के दुर्घटना बीमा के लिए भी उचित समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि वयोवृद्ध पत्रकारों को दी जाने वाली मासिक धनराशि को 05 हजार रूपये से बढ़ाकर 08 हजार रूपये कर दिया गया है। बैठक में विशेष प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार व सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान के साथ ही विभागीय अधिकारी व समिति के गैर सरकारी सदस्य शामिल हुए।
