जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने आपदा न्यूनीकरण निधि के संबंध में बैठक

UTTARAKHAND NEWS


नई टिहरी । जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने आज जिला सभागार टिहरी गढ़वाल मेें वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों के पुर्ननिर्माण/मरम्मत से संबंधित आपदा न्यूनीकरण निधि के अन्तर्गत आच्छादित होने वाली कार्याें/योजनाओं पर वित्तीय स्वीकृति प्रदान किये जाने संबंधी बैठक ली। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपदा न्यूनीकरण निधि(एस.डी.एम.एफ.) में वर्णित दिशा-निर्देशों के अनुरूप इनोवेटिव/औचित्यपूर्ण प्रस्ताव बनाकर तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने बैठक मंे अनुपस्थित अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई बृजेश कुमार गुप्ता एवं अधिशासी अभियन्ता विद्युत अर्जुन प्रताप सिंह के वेतन रोकने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा न्यूनीकरण निधि के तहत प्रस्तावित प्रस्तावों में यदि रेट संशोधित हुए हो तो अद्यतन रिपोर्ट एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही नये प्रस्ताव औचित्यानुसार तैयार कर उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि प्रस्तावों के साथ जियोलाॅजिकल की रिपोर्ट भी संलग्न करना सुनिश्चित करें। डीडीएमओ को निर्देशित किया गया कि सभी संबंधित अधिकारियों से पैदल पुल/पुलियाओं/गदेरो की अद्यतन सूचना प्राप्त कर लें। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका देवप्रयाग से शांता नाला के संबंध में जानकारी लेते हुए जल्द अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
बैठक में अधि.अभि. प्रा.ख.लोनिवि दिनेश मोहन गुप्ता, अधि.अभि. जल संस्थान सतीश नौटियाल, अधि.अधि. नगरपालिका देवप्रयाग बलवन्त बिष्ट, मुनि की रेती तनवीर सिंह मारवा, चम्बा एस.एस. चैहान, नरेन्द्रनगर अमरजीत कौर, टिहरी अनिल पंत सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
◆◆◆◆◆◆◆◆

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *