आयुष्मान भारत योजना योजना की चौथी वर्षगांठ पर प्रदेश के 95 ब्लॉक में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में देहरादून ज़िले के सभी 6 ब्लॉक में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व के.के मिश्रा की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक आयोजित की गई जिसमें मेले की तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। वर्चुअल बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा मनोज कुमार उप्रेती ने बताया कि राज्य के हेल्थ और वेलनेस सेंटरों में आगामी 16 अप्रैल को टेली कंसल्टेशन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, 17 अप्रैल को इट राइट इंडिया, फिट इंडिया कार्यक्रम के अन्तर्गत योगा, व्यायाम कार्यक्रम से लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। कालसी ब्लॉक में 18 अप्रैल, चकराता और डोईवाला में 20 अप्रैल, विकासनगर में 21 अप्रैल और सहसपुर और रायपुर में 22 अप्रैल को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य मेले में आयुष्मान भारत से संबंधित स्टॉल भी रहेंगे जिसमें आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे। शिविर में ऐलोपैथिक, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक चिकित्सक भी उपस्थित रहेंगे।
