बड़ी सौगात: PM मोदी ने देवघर में 16,800 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

National News

पीएम मोदी ने मंगलवार को झारखंड के देवघर में करीब 16,800 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। गौरतलब हो इस दौरान पीएम मोदी ने करीब 25 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। वहीं समागम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ”देवघर के लोगों का सपना साकार हो रहा है। देवघर के लोगों ने एयरपोर्ट और एम्स का सपना देखा था जो आज साकार हो गया है। देवघर एक पर्यटन क्षेत्र के रूप में आगे बढ़ रहा है।”

देवघर से खुलेगा पूर्वी भारत के विकास का द्वार

पीएम मोदी द्वारा दी गई इन तमाम सौगातों से यह तो साफ है कि देवघर से पूर्वी भारत के विकास का द्वार तो खुलेगा ही साथ ही आने वाले वक्त में झारखंड में धार्मिक पर्यटन को भी अत्यधिक लाभ मिलेगा।

PM मोदी ने देवघर में की सौगातों की बारिश

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने भोले बाबा की नगरी श्री बैद्यनाथ धाम में देवघर एयरपोर्ट और एम्स सहित कई विकास परियोजनाओं की नींव रखी थी। मंगलवार को इसी क्रम में पीएम मोदी ने झारखंड को 16,800 करोड़ से अधिक की विकासमयी परियोजनाओं का उपहार दिया। ऐसे में कहा जा सकता है कि सावन की शुरुआत से पहले शिव भक्तों के लिए केंद्र सरकार की ओर से इससे बड़ी भेंट और क्या हो सकती है।

आधुनिक कनेक्टिविटी, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आस्था व पर्यटन को मिलेगा बल

इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, बाबा धाम आकर हर किसी का मन प्रसन्न हो जाता है। आज हम सभी को देवघर से झारखंड के विकास को गति देने का सौभाग्य मिला है। बाबा बैद्यनाथ के आशीर्वाद से आज 16 हजार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। इनसे झारखंड के आधुनिक कनेक्टिविटी, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आस्था और पर्यटन को बहुत अधिक बल मिलने वाला है। हम सभी ने देवघर एयरपोर्ट और देवघर एम्स का सपना लंबे समय से देखा है। यह सपना भी अब साकार हो रहा है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि इन प्रोजेक्ट से झारखंड के लाखों लोगों का जीवन तो आसान होगा ही, व्यापार कारोबार के लिए, टूरिज्म के लिए, रोजगार-स्वरोजगार के लिए भी अनेक नए अवसर बनेंगे। पीएम मोदी ने विकास की इन सभी परियोजनाओं के लिए सभी झारखंड वासियों को बधाई व शुभकामनाएं दीं।

ये परियोजनाएं पूर्वी भारत के विकास को भी देंगी गति

पीएम मोदी ने कहा, ये जो प्रोजेक्ट हैं, ये झारखंड में जरूर शुरू हो रहे हैं लेकिन इनसे झारखंड के अलावा बिहार और पश्चिम बंगाल के भी अनेक क्षेत्रों से सीधा लाभ होगा। यानि ये परियोजनाएं पूर्वी भारत के विकास को भी गति देंगी।

8 वर्षों में राज्यों के विकास से राष्ट्र के विकास की सोच के साथ किया काम

इसके पश्चात उन्होंने कहा, ”राज्यों के विकास से राष्ट्र का विकास” देश पिछले 8 वर्षों से इसी सोच के साथ काम कर रहा है। पिछले 8 वर्षों में हाइवेज, रेलवेज, एयरवेज, वॉटरवेज हर प्रकार को झारखंड को कनेक्ट करने के प्रयास में भी यही सोच और यही भावना सर्वोपरि है। पीएम मोदी ने कहा, आज जिन 13 हाइवे प्रोजेक्ट का लोकार्पण हुआ है उनसे झारखंड की बिहार और पश्चिम बंगाल के साथ-साथ बाकी देशों के साथ भी कनेक्टिविटी मजबूत होगी।

छत्तीसगढ़ तक पहुंच होगी बेहतर

पीएम मोदी ने बताया मिर्जाचौकी से फरक्का के बीच जो फोर लेने हाईवे बन रहा है उससे पूरे संथाल परगना को आधुनिक सुविधाएं मिलने वाली है। रांची-जमशेदपुर हाईवे से अब राजधानी और इंडस्ट्रिलयर सिटी के बीच यात्रा का समय और ट्रांसपोर्ट के खर्च दोनों में बहुत कमी आएगी। पीएम मोदी ने कहा पलामा-गुमला सेक्शन से छत्तीसगढ़ तक पहुंच बेहतर होगी। पारादीप पोर्ट और हलदिया से पेट्रोलियम पदार्थों को झारखंड लाना भी और आसान हो जाएगा, सस्ता हो जाएगा।

4 साल पहले देवघर एयरपोर्ट का शिलान्यास करने का मिला था अवसर

रेल नेटवर्क में भी जो आज विस्तार हुआ है, उससे पूरे क्षेत्र में नई ट्रेनों के लिए रास्ते खुले हैं, रेल ट्रांसपोर्ट और तेज होने का मार्ग बना है। इन सभी सुविधाओं का सकारात्मक असर झारखंड के औद्योगिक विकास पर पड़ेगा। पीएम मोदी ने कहा, मुझे 4 साल पहले देवघर एयरपोर्ट का शिलान्यास करने का अवसर मिला था। कोरोना की मुश्किलों के बावजूद भी इस पर तेजी से काम हुआ और आज झारखंड को दूसरा एयरपोर्ट मिल रहा है। देवघर एयरपोर्ट से हर साल लगभग 5 लाख यात्रियों की आवाजाही हो पाएगी। इससे कितने ही लोगों को बाबा के दर्शन में आसानी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *