UTTARAKHAND NEWS

Helmetmen of india : राघवेन्द्र कुमार “हेलमेट मैन ऑफ इंडिया” को निदेशक यातायात उत्तराखण्ड ने सम्मानित किया गया।

राघवेन्द्र कुमार “हेलमेट मैन ऑफ इंडिया” (Helmetmen of india) को श्री मुख्तार मोहसिन निदेशक यातायात उत्तराखण्ड द्वारा उनके द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जनजागरुकता  में किये जा रहे अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
वर्ष 2014 में अपने दोस्त की सड़क हादसे में हुई मौत में राघवेन्द्र कुमार को इस कदर प्रभावित किया कि उन्होने यह प्रण लिया कि वह सड़क दुर्घटना में सिर की चोट से होने वाली मृत्यु को अपने अधिकतम प्रयासों से समाप्त करेंगे। इसी मिशन के उद्देश्य से राघवेन्द्र कुमार सड़क पर बिना हेलमेट जाने वाले लोगों को हेलमेट बांटने का काम शूरु किया जो कि मिशन मोड पर अब तक जारी है । इस आदर्श उद्देश्य के लिए इन्होने अपना घर तक बेच दिया ।
आज श्री राघवेन्द्र कुमार “हेलमेट मैन ऑफ इंडिया” जनपद देहरादून में  पुलिस के साथ आम लोगों को हेलमेट के महत्व को बताते हुए जागरुक किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *