आज माउंटेन पीपुल फाउंडेशन , हैस्को संस्था टीडीएच जर्मन की संयुक्त पहल से नागथात में निःशुल्क दो दिवसीय होमियोपैथिक स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर लगाया गया। शिविर में नागथात क्षेत्र के लगभग 15 गावँ के 200 से अधिक ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण किया गया , जिसमें बीपी , शुगर आदि की जांच भी की गयी । शिविर में प्रारंभिक जांच उपरांत आवश्यकतानुसार दवाइयां निःशुल्क दी गयी ।
शिविर में गांव के बच्चों , महिलाओं और और बुजुर्गों को दी गई बढ़ चढ़कर भाग लिया । इस दौरान स्कूल एवं गांव में बच्चों की भी जांच की गई । उन्हें सफाई के महत्व के बारे में बताया गया साथ ही पोषक तत्वों के महत्व के बारे में भी जानकारी साझा की गई। वहां पर बच्चों की जांच के दौरान उनमें पोषक तत्वों की कमी देखी गई बच्चों में नाखून में सफेद निशान भी पाए गए जोकि जिंक की कमी को दर्शाते हैं l
शिविर में डॉ उमेश पंत एवं अन्य चिकित्सकों ने निःशुल्क चिकित्सकीय सेवाएं दी तथा हैस्को से राजेश रावत, अनिल, नमिता, नेहा, सुमित्राआदि ने शिविर के सफल आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई ।