उत्तराखंड में कोरोना वाइरस एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है, 24 घंटे के भीतर प्रदेश के सभी 13 जिलों में कोरोना वायरस के 3237 नये मामले सामने आए है। जबकि राज्य में आज 05 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। आज कोरोना के कुल 3237 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 400401 me पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 1270 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 353346 मरीज स्वस्थ हो चुके है।
आज शाम 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 3237 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव संक्रमण की पुष्टि हुई।
जिलेवार कोरोना पॉजिटिव केस
Almora (अल्मोड़ा)- 25
Bageshwar (बागेश्वर)-101
Chamoli (चमोली)- 159
Champawat (चंपावत) 87
Dehradun (देहरादून)-1264
Haridwar (हरिद्वार)-826
Nainital (नैनीताल)- 200
Pauri Garhwal (पौड़ी गढ़वाल)- 220
Pithoragarh (पिथौरागढ़)-157
Rudraprayag (रुद्रप्रयाग)-259
Tehri Garhwal (टेहरी गढ़वाल)- 99
US Nagar (उधमसिंह नगर)- 252
Uttarkashi (उत्तरकाशी) -78