उत्तराखंड में कोरोना वाइरस एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है, 24 घंटे के भीतर प्रदेश के सभी 13 जिलों में कोरोना वायरस के 1618 नये मामले सामने आए है। जबकि राज्य में आज 07 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। आज कोरोना के कुल 1618 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 81840 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 3306 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 55375 मरीज स्वस्थ हो चुके है। प्रदेश में कुल 23849 एक्टिव केस है।
आज शाम 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 1618 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव संक्रमण की पुष्टि हुई।
जिलेवार कोरोना पॉजिटिव केस
Almora (अल्मोड़ा)- 110
Bageshwar (बागेश्वर)-32
Chamoli (चमोली)- 124
Champawat (चंपावत) 41
Dehradun (देहरादून)-505
Haridwar (हरिद्वार)-201
Nainital (नैनीताल)- 90
Pauri Garhwal (पौड़ी गढ़वाल)- 71
Pithoragarh (पिथौरागढ़)-89
Rudraprayag (रुद्रप्रयाग)-101
Tehri Garhwal (टेहरी गढ़वाल)- 48
US Nagar (उधमसिंह नगर)- 167
Uttarkashi (उत्तरकाशी) – 39