आज का कोरोना बुलेटिन
उत्तराखंड में 28 मई की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 325425 आज कुल 1942 नए मामले मिले, वही 279516 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 6261 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 52 की हुई मौत
◆आज 1942 नये कोरोनाके केस आये ।
◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 421 केस आए ।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 325425 में से 33994 एक्टिव केस है और 279516 ठीक हो चुके है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है ।
◆ आज प्रदेश में 7028 लोग ठीक हुए ।
◆ 27 मई का कोरोना अपडेट
जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट
आज अल्मोड़ा में 132, बागेश्वर में 92, चमोली में 103, चम्पावत में 51, देहरादून में 421, हरिद्वारमें 295,नैनीताल में 204, पौड़ी में 93 , पिथौरागढ़ में 78, रुद्रप्रयाग में 77, टिहरी में 154, उधमसिंह नगर में 167, उत्तरकाशी में 75 नए कोरोना के मामले सामने आएं हैं।
लॉकडाउन में भी चन्दन का जल संरक्षण का संकल्प, देखे वीडियो
©web news 2021



