राज्य के कई हिस्सों में कल देर रात से लगातार बारिश हो रही है। जिससे जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। पर्वतीय क्षेत्रों में मार्गों पर मलबा आने से यातायात बाधित हो रहा है। मार्ग को सुचारू करने के लिए जगह जगह जेसीबी की व्यवस्था की गई हैl चमोली में बद्रीनाथ हाईवे जगह-जगह मलबा आने से बाधित हुआ। उत्तरकाशी में भी यही स्थिति रही। वहीं, देहरादून में भी बीती रात से लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है। हरिद्वार में आज सुबह हुई तेज बारिश के कारण शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया है। सड़कों के साथ कई मकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में पानी घुसने से काफी नुकसान हुआ है इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में राज्य आपदा प्रबंधन कन्ट्रोल रूम पहुंचे और राज्य में बारिश की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सभी जिलों के अधिकारियों को पूरी तरह अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। आपको बता दें मौसम विभाग ने सोमवार तक राज्य में भारी बारिश का औरेंज अलर्ट जारी किया है।




