देवीधुरा असाड़ी मेले में विभागीय विकास प्रदर्शनी एवं बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा

UTTARAKHAND NEWS

चंपावत / आमजन की सुविधा हेतु देवीधुरा असाड़ी मेले में विभागीय विकास प्रदर्शनी एवं बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध असाड़ी मेले (बगवाल मेले) में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को उपलब्ध कराए जाने हेतु व मेले में दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले ग्रामीणों को मेला परिसर में ही विभागीय योजनाओं की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से *जिलाधिकारी नवनीत_पांडे के निर्देशानुसार 27 से 31 अगस्त 2023 तक देवीधूरा में आयोजित बगवाल मेले में विभागीय विकास प्रदर्शनी व 29 अगस्त को समाज कल्याण, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा
इस संबंध में शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत द्वारा सभी संबंधित विभागों के साथ बैठक कर 27 से 31 तक लगने वाले विकास प्रदर्शनी के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्टाल में विभाग की संपूर्ण जानकारी के साथ ही यह सुनिश्चित कर लिया जाए की स्टॉल आकर्षक हो और उनमें तैनात विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों को अपने विभाग से संबंधित समस्त जानकारी हो ताकि आने वाले लोगों को स्टॉल से सरकारी योजनाओं की जानकारी व लाभ मिल सकें।      
बैठक में अवगत कराया की मेले के दौरान कुल 25 विभागों के स्टाल लगाए जाएंगे, जिसमें स्वास्थ्य, समाज कल्याण, बाल विकास, शिक्षा, ग्रामीण विकास, कृषि, उद्यान, मत्स्य,दुग्ध, पेयजल, विद्युत, पूर्ति, नगर विकास, रिप, स्वीप कार्यक्रम के साथ ही अन्य विभागों के स्टाल लगेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मेला परिक्षेत्र में साफ सफाई, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। इस हेतु उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी एवं अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को आवश्यकता अनुसार जैविक, अजैविक कूड़ादन रखने के साथ ही नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित, एपीडी विमी जोशी, जिला लीड प्रबंधक अमर सिंह ग्वाल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *