गलती से खाते में आये हजारों रुपये हड़पने वाले अभियुक्त को पिथौरागढ़ पुलिस ने जालंधर, पंजाब से दबोचा

UTTARAKHAND NEWS

दिनाँक- 02.01.2023 को शिकायतकर्ता   पुष्पा बृजवाल,  द्वारा पुलिस कार्यालय पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई थी कि उनके बच्चे से गलती से गूगल पे एप के माध्यम से किसी अंकित ठाकुर नामक व्यक्ति के खाते में 19,500/- रुपये चले गये, जिस सम्बन्ध में उक्त व्यक्ति को फोन किया गया जिसके द्वारा फोन नहीं उठाया गया तथा पैंसे हड़प लिये गए। तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में अंकित ठाकुर उपरोक्त के विरुद्ध धारा- 406 भा0द0वि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक  पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, उक्त अभियोग में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। जिस पर उ0नि0 जावेद हसन के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा साइबर सैल की मदद से गहन पतारसी- सुरागरसी करते हुए अभियुक्त अंकित कुमार को उसके घर पर दबिश देकर धारा-41 (क) सी0आर0पी0सी0 का नोटिस तामील कराया गया। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय/ पुलिस के समक्ष प्रस्तुत होने की सख्त हिदायत दी गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *