तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर में भारतीय वायुसेना के एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर हादसे से न केवल भारतीय सेना के तीनों अंग बल्कि समूचा देश गहरे सदमे में है। दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में सवार सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी के अतिरिक्त 11 लोगों की मौत ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है।
राष्ट्र योद्धाओं को श्रद्धा सुमन अर्पित करने की कश्मीर से कन्याकुमारी तक कि लाखों-करोड़ो तस्वीर और वीडियो सामने आ रहे है। ऐसा भावपूर्ण दृश्य रुद्रप्रयाग जिले के पट्टी वडमा के ग्राम पंचायत उत्तर्सू से आयी जहां विगत कुछ दिनों से पाण्डव नृत्य का आयोजन किया जा रहा है । आज पाण्डव नृत्य के स्थल पर पाण्डव पाश्व एवं ग्रमीणों द्वारा मौन रखकर उत्तराखंड के लाल सीडीएस जनरल बिपिन रावत व अन्य सभी शूरवीरों को श्रद्धांजलि दी गयी । श्रद्धाजंलि देने वालों में ग्रामीण जनशक्ति के संदीप रावत, सूरज, गौरव, भगत ,विजेद्र, रावेन्द्र, वीरपाल , वीरेंद्र, शूरवीर, सब्बल, नरेंद्र, मदन, राहुल, दर्मियान, धर्मेंद्र, धनवीर, हेमन्त, संदीप,पवन प्रदीप, राहुल विकास, प्रिंस, मनीष, बलवीर, जशपाल, प्रमोद, बलवंत, प्रेमसिंह और उदय सिंह आदि युवा बजुर्ग शामिल हुए ।
यह भी पढ़े
उत्तराखण्ड की अनुपम सांस्कृतिक धरोहर है पाण्डव नृत्य, उत्तर्सू में 1 महीने तक चलेगा पाण्डव नृत्य ।