चमोली / जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मंगलवार को ग्राम तलवाडी में कृषि, उद्यान और मत्स्य विभाग की विभिन्न विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। तलवाडी में मिशन एप्पल योजना के तहत इन्टीग्रेटेड एप्रोच पर किसान की कृषि भूमि पर तैयार किए गए सेब बगान का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने अधिक से अधिक किसानों को प्रशिक्षण देकर इस योजना से लाभान्वित करने को कहा। मत्स्य प्रजनन प्रक्षेत्र तलवाडी का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने यहां पर मत्स्य बीज प्रोडक्शन बढाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने थराली में एनआरएलएम समूह की महिलाओं को कृषि विभाग द्वारा फार्म मशीनरी बैंक के तहत 80 प्रतिशत अनुदान पर पावर टेलर, मशाला चक्की आदि कृषि उपकरणों का वितरण भी किया।