स्वरोजगार से महिलाओं को जोड़ने के लिए पीएनबी आर सेटी ने 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारंभ | Web News |

UTTARAKHAND NEWS


आज रेशम माजरी के गांव शेरगड़,ब्लॉक डोईवाला में पंजाब नेशनल बैंक आर०सेटी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं रोजगार से जोड़ने के लिए 10 दिवसीय पेपर बैग, कैरी बैग का निशुल्क प्रशिक्षण, शिविर का शुभारंभ किया गया । इन प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का एक प्रयास किया जा रहा है, जिसमें महिलाएं काफी संख्या में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं.प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए पंजाब नेशनल बैंक आर सेटी के द्वारा, महिलाओं को अनेक प्रकार के ट्रेनिंग प्रोग्राम पूरे जिले में विगत कई वर्षों से चलाए जा रहे हैं।

कार्यक्रम में पी0 एन0 बी0 आर सेटी के जहांगीर आलम ने अपने विचार महिलाओं के सामने रखें व महिलाओं का उत्साह बढ़ाते हुए रोजगार के प्रति जागरूक किया उन्होंने कहा महिलाओं को प्रशिक्षण लेने के बाद अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।इस दौरान महिलाओं को सस्ते ऋण और बैंक की अनेक प्रकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। महिलाओं को बहुत ही सरल और आसान तरीके से बैंकिंग,के बारे में और स्वय रोजगार के बारे में जागरूक किया। जिसको सुनकर महिलाएं काफी उत्साह,भरी नजर आई। साथ ही महिलाओं ने बैंक ऋण और बैंक से संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की। प्रशिक्षण के पहले दिन महिलाओं ने प्रशिक्षण लेने के बाद अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने का स्वयं से संकल्प लिया ।

प्रशिक्षण लेने आई एक महिला ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं अपना खुद का रोजगार शुरू करना चाहती है लेकिन उनको कोई रास्ता नहीं दिखता । सभी महिलाओ ने पंजाब नेशनल बैंक, आर0सेटि का धन्यवाद किया कि उन्होंने महिलाओं की इस परेशानी को समझते हुए निशुल्क ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया है। आज के कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक आर०सेटी से जहांगीर आलम, डोईवाला ब्लॉक से गीता शर्मा, गांव की सक्रिय महिला सुधा रानी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *