बैठक में गंगा नदी के प्रबन्धन और प्रदूषण उन्मूलन को लेकर एजेण्डा के अनुसार 10 बिन्दुओं की सूचना पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये गए। गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त रखने हेतु विभागों से भौतिक कार्यों की जानकारी लेते हुए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का पूर्ण विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। साथ ही जो हाउस होल्ड सीवेज से जुड़ने हैं, उनकी डीपीआर तत्काल भेजने को कहा गया।
सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन, ट्रंचिंग ग्राउण्ड, वेस्ट मैनेजमेंट, नमामि गंगे योजना आदि को लेकर चर्चा करते हुए सभी ईओ नगरपालिका/नगर पंचायत को निर्देश दिए गए की गंगा नदी में गंदगी न हो, इसको लेकर नियमित मॉनिटरिंग करते हुए नदी में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ छापेमारी करते हुए चालानी कार्यवाही बढ़ाएं।तपोवन में वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर प्लान बनाने को कहा गया, ताकि कचरा नदी में न जा सके।
नमामि गंगे के अन्तर्गत सिंचाई विभाग द्वारा कीर्तिनगर में बनाये गये दो घाटों को ईओ नगर पंचायत कीर्तिनगर को हेण्डऑवर करने तथा एसडीएम को मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में डीएफओ टिहरी पुनीत तोमर, सीडीओ मनीष कुमार, एसई सिंचाई आर.के. गुप्ता, डीडीओ सुनील कुमार, एसीएमओ एल.डी. सेमवाल, एडीआईओ सूचना भजनी भंडारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।