जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा ग्रामीणों के बीच पहुंचकर लगायी जा रही चौपाल

UTTARAKHAND NEWS

जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा ग्रामीणों के बीच पहुंचकर लगायी जा रही चौपाल, इस दौरान आमजनमानस को पुलिस कार्य प्रणाली की जानकारी के साथ ही विभिन्न अपराधों से बचाव की दी जा रही जानकारी।

जनपद रुद्रप्रयाग के स्तर से प्रचलित चारधाम यात्रा के साथ-साथ आम जनमानस के बीच पहुंचकर चौपाल लगाकर जागरुकता बढ़ाये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में चौकी घोलतीर पुलिस द्वारा प्रचलित वर्ष की शुरुआत में राजस्व पुलिस से नियमित पुलिस क्षेत्र में सम्मिलित हुए ग्राम गडोरा के ग्रामीण लोगों के बीच उनके बीच चौपाल लगाकर पुलिस की कार्य प्रणाली, साइबर अपराध, नशे के दुष्प्रभाव, उत्तराखण्ड पुलिस एप के अन्तर्गत गौरा शक्ति मॉड्यूल तथा आपातकालीन हैल्प नम्बर 112 के बारे में जानकारी दी गयी। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरन्त पुलिस को सूचना दिये जाने के बारे में बताया। इस दौरान समाज में बढ़ रहे नशे के दुष्प्रभावों व बच्चों के व्यवहार परिवर्तन के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गयी। उत्तराखण्ड पुलिस एप के अन्तर्गत महिलाओं के लिए बने गौरा शक्ति मॉड्यूल के बारे मे जानकारी देकर उत्तराखण्ड पुलिस ऐप डाउनलोड कर गौरा शक्ति मॉड्यूल में पंजीकरण किये जाने हेतु बताया गया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों द्वारा पुलिस का आभार प्रकट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.