राष्ट्रीय सिकल सेल एनिमिया उन्मूलन अभियान के अंतर्गत आज पहले दिन रूद्रप्रयाग जिले में 21 लोगों की सिकल सेल एनिमिया से संबंधित स्क्रीनिंग की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के लालपुर गांव से देशभर के लिए इस अभियान का शुभारंभ किया। इसी क्रम में रूद्रप्रयाग जिले में स्वास्थ्य विभाग ने 46 स्थानों पर उक्त अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की व्यवस्था भी की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचसीएस मर्ताेलिया ने बताया कि सिकल सेल एनिमिया खून की लाल रक्त कोशिकाओं में होने वाली एक अनुवांशिक बीमारी है, जिसके कारण लाल रक्त कोशिका का आकार अर्द्धचंद्र या हंसिया जैसा हो जाता है। एनिमिया यानी खून की कमी, आंखों में पीलापन के साथ-साथ बदन में तेज दर्द, कोहनी व घुटनों में सूजन और बार-बार बुखार आना, सिकल सेल के लक्षण हैं। डॉ. मर्ताेलिया ने बताया कि अभियान के अंतर्गत जिले में जनजातीय आबादी में शून्य से 40 आयु वर्ग के लोगों की सिकल सेल एनिमिया की जांच की जाएगी।