पीएम मोदी ने इस बार अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा था कि “अभी मैं सोशल मीडिया पर देख रहा था। मेघालय में एक फ्लाइंग की तस्वीर खूब वायरल हो रही है। पहली ही नजर ये तस्वीर हमें आकर्षित करती है। आपमें से भी ज्यादातर लोगों ने इसे ऑनलाइन जरूर देखा होगा।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर
दरअसल, पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक बोट एक ऐसी नदी पर चल रही है जिसका पानी क्रिस्टर क्लियर है। पहली नजर में देखने पर ऐसा नजर आता है कि मानो बोट हवा में तैर रही हो। इसी तस्वीर का जिक्र पीएम मोदी ने अपने रेडियो के कार्यक्रम मन की बात में किया। बाद में उन्होंने प्रकृति की सुंदरता का वर्णन करते हुए इस तस्वीर का सच भी बताया।
मेघालय में एक फ्लाइंग की तस्वीर का किया जिक्र
पीएम मोदी ने कहा, अभी मैं सोशल मीडिया पर देख रहा था। मेघालय में एक फ्लाइंग की तस्वीर खूब वायरल हो रही है। पहली ही नजर ये तस्वीर हमें आकर्षित करती है। आपमें से भी ज्यादातर लोगों ने इसे ऑनलाइन जरूर देखा होगा। हवा में तैरती इस नाव को जब हम करीब से देखते हैं तो हमें पता चलता है कि ये तो नदी के पानी में चल रही है। नदी का पानी इतना साफ है कि हमें उसकी तलहटी दिखती है और नाव हवा में तैरती सी लगने लग जाती है।
पीएम मोदी ने आगे कहा, हमारे देश में अनेक राज्य हैं, अनेक क्षेत्र है जहां के लोगों ने अपनी प्राकृतिक विरासत के रंगों को संजोकर रखा है। इन लोगों ने आज भी प्रकृति के साथ मिलकर रहने की जीवनशैली जीवित रखी है। ये हम सबके लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों को बचाकर रखने में ही हम सबका हित है, जग का हित है।
वायरल तस्वीर में क्या था ?
पिछले दिनों जल शक्ति मंत्रालय ने मेघालय में एक नदी पर तैरती नाव की एक खूबसूरत तस्वीर को शेयर की थी। इस तस्वीर में नदी का पानी इतना साफ और पारदर्शी है कि नीचे की तरफ हरियाली और शिलाखंड साफ दिखाई दे रहे हैं और नाव पानी के ऊपर तैरने के बजाय हवा के बीच में उड़ती हुई नजर आ रही है। जल शक्ति मंत्रालय के ट्वीट के मुताबिक हवा में उड़ती जैसे दिखाई जाने वाली यह तस्वीर मेघालय की उमंगोट नदी दिख रही है। मंत्रालय ने नदियों को साफ रखने के लिए राज्य के लोगों को धन्यवाद दिया है।