बारिश और भूस्खलन के कारण पर्वतीय इलाकों में कुछ मार्ग बाधित हुए

UTTARAKHAND NEWS

प्रदेश में बारिश और भूस्खलन के कारण पर्वतीय इलाकों में कुछ मुख्य मार्गों सहित ग्रामीण क्षेत्रों को जाने वाले सम्पर्क मार्ग बाधित हो गए हैं, जिन्हें खोलने का काम किया जा रहा है। चमोली जिले में भारी बारिश व भूस्खलन के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय सहित जिले के 6 लिंक मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। बदरीनाथ हाईवे के छिनका के पास अवरुद्ध होने से बद्रीनाथ और हेमकुंड आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज सुबह यह मार्ग एक बार फिर से सुचारू हो गया था, लेकिन पहाड़ी से फिर से मलवा गिरने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया। जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित होने के कारण फंसे हुए यात्रियों को खाने और पीने की वस्तुएं उपलब्ध करवाई। वहीं, कल रात हुई भारी बारिश के चलते गोपेश्वर में जीरो बैंड के समीप नगर पालिका भवन और इंटर कॉलेज के समीप स्थित पार्किंग को भारी नुकसान पहुंचा है। पार्किंग में खड़े वाहन, मलबे की चपेट में आकर दब गए। प्रशासन द्वारा जेसीबी से मलवा हटाकर वाहनों को निकाला गया। इस बीच, मौसम विभाग ने 3 जुलाई तक देहरादून, बागेश्वर, टिहरी, नैनीताल, चमोली, पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने चारधाम यात्रियों को विशेष सतर्कता बरतने और मौसम पूर्वानुमान को देखकर यात्रा करने की अपील की है। साथ ही संवेदनशील जिलों को आपदा की दृष्टि से सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.