उत्तराखंड को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली

UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिल गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से देहरादून से दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखाई। उत्तराखंड के लिए यह पहली वंदे भारत ट्रेन है। यह ट्रेन स्वदेश निर्मित है और इसमें कवच प्रौद्योगिकी सहित अत्याधुनिक सुरक्षा तकनीक का प्रयोग किया गया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली और देहरादून के बीच चलने वाली यह ट्रेन देश की राजधानी को देवभूमि को और तेजी से जोड़ेगी। उन्होंने कहा कि इससे समय भी काफी बचत भी होगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि ट्रेन में जो सुविधाएं हैं, वह सफर को आसान बनाने वाली हैं। इधर, देहरादून रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह, केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैषणव, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट मौजूद रहे। 29 मई से वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन किया जाएगा। दिल्ली-देहरादून के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में चेयर कार का किराया 900 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1695 रुपये होगा। सप्ताह में बुधवार को छोड़कर वंदे भारत एक्सप्रेस शेष सभी छह दिन संचालित होगी। इसमें कुल आठ कोच हैं और इसकी यात्री क्षमता 570 की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.