Uttrakhand update : कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सौपा ज्ञापन ।।

Breaking News Covid-19 Update latest news
कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से रविवार को मुख्यमंत्री आवास में भेंट की ।

उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष मुख्यमंत्री से चर्चा करते हुए

विभिन्न जनसमस्याओं के संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा की तथा कोरोना संक्रमण से बचाव में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा इस संबंध में सहयोग का आश्वासन भी मुख्यमंत्री को दिया।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा :-  सभी के सहयोग एवं व्यापक जागरूकता तथा दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर हम इस संकट का सामना कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन की स्थिति में आम जनता को कोई कठिनाई न हो इसके लिए प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं। फसल कटाई के लिए किसानों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के साथ ही मास्क की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है। प्रदेश के स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से भी मास्क तैयार कर वितरण की व्यवस्था की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में खाद्यान्न सहित अन्य आवश्यक सामग्री की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है। प्रदेश के 13 लाख कार्ड धारकों को 15 किलो राशन के अलावा 5 किलो प्रति यूनिट अतिरिक्त राशन उपलब्ध कराए जाने के साथ ही 3 माह का राशन अग्रिम दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉक डाउन के कारण प्रदेश में फंसे पर्यटकों एवं अन्य लोगों के साथ ही कोरोना के दृष्टिगत क्वॉरेंटाइन में रखे गए लोगों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

प्रीतम सिंह ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह को ज्ञपान प्रेषित कर इन बिंदुओं पर निर्णायक कदम उठाने की मांग की।

ज्ञापन

ज्ञापन में मुख्य बिंदु

●पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों के बैंक ऋण एक वर्ष की छूट व ब्याज माफ़ी।
●गन्ना किसानों के बकाया भुगतान
●बिजली पानी के बिलों में दो माह की छूट
●किसानों को लॉक डाउन के दौरान फसल कटाई के लिये छूट
●ग्रामीण क्षेत्रों के सेनिटाइज़ेशन
●बिना राशन कार्ड वालों को राशन
●निज़ी स्कूलों द्वारा मांगी जा रही फीस पर रोक
●कोरोना फाईटर के मुफ्त इलाज व 50 लाख का बीमा
●दूसरे राज्यों में फंसे उत्तराखंड वासियों की सकुशल वापसी

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष श्री लालचंद शर्मा, पूर्व दायित्व धारी श्री अजय सिंह, पूर्व विधायक श्री राजकुमार आदि उपस्थित थे।

©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *