slsa news : पोर्टल से मिनेगी कानूनी सहायता ।

latest news
slsa-news, uttrakhand-slsa
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने विधि सहायता के लिए पोर्टल लॉन्च किया

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने कोविड-19 अंतरराष्ट्रीय महामारी में लॉकडॉउन के चलते कानूनी सहायता हेतु लीगल ऐड मैनेजमेंट सिस्टम एक पोर्टल लॉन्च किया गया है http://uklegalaidservices.uk.gov.in यदि किसी भी प्रकार की कानूनी सहायता हेतु उपरोक्त लिंक से अपनी समस्या का समाधान ऑनलाइन किया जा सकता है तथा इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करे।

ऑनलाइन कानूनी सलाह पोर्टल का लिंक 

http://uklegalaidservices.uk.gov.in

पैरा लीगल वोलिएंटर्स शिविर के माध्यम से कानूनी सहायता की जानकारी लोगों तक पहुंचते थी लेकिन लॉक डाउन के चलते समस्या हो रही है लोगों की सुविधा के लिए अब पोर्टल के माध्यम से सभी तरह के कानूनों की जानकारी व कानूनी सहायता दी जाएगी -नेहा कुशवाहा-सिविल जज(सीoडीo)/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,देहरादून।

जिला विधिक के दिशा निर्देश के अनुसार कैम्प, शिविर, जागरूकता अभियानों के माध्यम से  कानूनी सहायता की जानकारी दी जाती है लेकिन लॉक डाउन कारण शिविरों का आयोजन में समस्या हो रही है राज्य विधिक द्वारा लॉन्च किए गए पोर्टल से सभी लोगों को लाभ मिलेगा- शमीना सिद्दीकी, पैरा लीगल वोलिएंटर

लॉक डाउन के समय राज्य विधिक का वेबसाइट के माध्यम से सहायता देना बढ़िया कदम है – राजेश रावत , सामाजिक कार्यकर्ता

Positive news:-

©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published.