पर्यटन विभाग के तत्वाधान में उर्गम (कल्पेश्वर) में होमस्टे संचालकों को 21 से 23 अप्रैल तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शनिवार को उर्गम पहुंचकर प्रशिक्षण कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने होमस्टे संचालकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पर्यटकों से अच्छा व्यवहार रखते हुए उनको अच्छी सुविधाएं और हर संभव मदद करें। पर्यटकों को स्थानीय व्यंजन एवं उत्पादों की जानकारी देते हुए स्थानीय संस्कृति से जोडने का प्रयास करें। अच्छी सुविधाएं मिलने पर यहां पर्यटकों की आवाजाही और भी बढेगी। जिलाधिकारी ने होमस्टे संचालकों से फीडबैक लेते हुए उनकी समस्याओं को भी जाना। कहा कि क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे है।