पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, श्री महेश चन्द्र जोशी, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन/ डीडीहाट श्री परवेज अली एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला, श्री नेरन्द्र पंत के पर्यवेक्षण में होटल/ ढाबों की आड़ में अवैध रुप से लोगों को शराब पिलाने/ अवैध शराब की बिक्री/ तस्करी करने वालों तथा शराब पीकर वाहन चलाने/ शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत दिनांक- 18.04.2023 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ श्री मोहन चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में उ0नि0 बसन्त पन्त मय पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने में वाहन चालक विकाश सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी बजेठी पिथौरागढ़ को एम0वी0 एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया। उ0नि0 दिनेश चन्द्र सिंह मय पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान शान्ति व्यवस्था भंग करने पर अशोक सिंह लुण्ठी पुत्र स्व0 कुंवर सिंह निवासी लिन्ठ्यूड़ा पिथौरागढ़ को धारा 151 crpc के तहत गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में थानाध्यक्ष जाजरदेवल उ0नि0 मदन सिंह बिष्ट द्वारा चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने पर वाहन चालक नन्दन सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम देवदार पो0 सीलिंग पिथौरागढ़ तथा प्रभारी थाना बलुवाकोट उ0नि0 मीनाक्षी देव द्वारा चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने पर वाहन चालक दिनेश सिंह क्षेत्री पुत्र पदम सिंह क्षेत्री निवासी गागरा, बलुवाकोट पिथौरागढ़ को गिरफ्तार किया गया । वाहनों को भी सीज किया गया।
इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान सार्वजनिक /धार्मिक स्थलों/ होटल ढाबों पर शराब पीकर हुड़ंदग करने वाले कुल 41 लोगों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गयी।