गोट वैली प्रोजेक्ट के तहत जनपद चमोली में विकासखंड थराली को चयनित किया गया है। पशुपालन विभाग के माध्यम से इस वर्ष यहां 100 गोट यूनिट स्थापित करने का लक्ष्य है। गोट वैली प्रोजेक्ट के सफल क्रियान्वयन को लेकर मुख्य विकास अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र ने बुधवार को संबधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि योजना को एक क्लस्टर के रूप में शुरू करने के लिए विस्तृत प्रोजेक्ट तैयार किया जाए। ताकि अधिक से अधिक पशुपालकों को लाभान्वित किया जा सके। पशु चिकित्सा अधिकारी डा.मेघा पंवार ने बताया कि किसानों की आय और रोजगार के अवसर बढ़ाने के उदेश्य से राज्य सरकार द्वारा गोट वैली योजना शुरू की गई है। योजना के तहत लाभार्थियों को ऋण अनुदान, तकनीकी, पशु चिकित्सा एवं अन्य सुविधाएं दी जांएगी।
