Online business fraud : युवाओ को लालच देकर lockdown में धड़ल्ले चल रहा है धोखे का बिजनेस

latest news
Online-fraud-bussiness

देहरादून में सामने आया ऑनलाइन बिजनेस का लालच देखर धोखाधड़ी मामला

बचपन बचाओ आंदोलन और मैक संस्था ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून को पत्र लिखकर ऑनलाइन बिजनेस का लालच देखर धोखाधड़ी मामले से सम्बंधित शिकायत की गयी । पत्र द्वारा विधिक सेवा का ध्यानाकर्षण करते हुए जानकारी दी कि कम उम्र के लड़के-लड़कियों को ऑनलाइन बिजनेस से लाखों कमाने का सपना दिखाकर  उनसे 10000, 15000 और 45000 रु तक कि रकम जमा करने को कहा जाता है।

पत्र में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव से मामले कि गंभीरता को देखते हुये उचित कार्यवाही करने का अनुरोधों BBA और MAC NGO की ओर से किया गया है ।

यह भी पढ़े- Corona update uttrakhand : नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी की संस्था ने देहरादून में जिला विधिक और मैक संस्था के सहयोग से जरूरतमन्दों तक पहुंची 

हमें नाम न बताने की शर्त पर एक पीड़ित न बताया कि Youth Power Vision नामक कम्पनी ने हम लोगों से 10000-10000 रु की ठगी की जब हमें ठगी का पता चला और हमने विरोध किया तब हमें कंपनी के लोगों ने धमकाया – जहाँगीर आलम, संथापक, मैक संस्था(MAC NGO)

एक युवती ने हमें बताया कि कंपनी के बाहर से आये लोगों ने पहले दोस्ती की फिर देहरादून से बाहर जाने का दबाव बनाया मना करने पर मानसिक रूप से परेशान कर रहे है – सुरेश उनियाल , राज्य समन्वयक, बचपन बचाओ आन्दोल (BBA)

©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *