Lockdown effect : इग्नू की जून 2020 की परीक्षाएं स्थगित, नयी तारीख की जानकारी 15 पहले दी जायेगी

latest news
Ignu-dehradun-news, ignu-news

इग्नू की जून 2020 की परीक्षाएं स्थगित, नयी तारीख की जानकारी 15 पहले दी जायेगी

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय किया गया है ये परीक्षायें (इग्नू) द्वारा जून 2020 की सत्रांत परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला 1 जून 2020 से प्रारम्भ होना निर्धारित थी। सत्रांत परीक्षाओं की नई संशोधित तरीख बाद में स्थिति का संज्ञान लेते हुए तय किया जाएगा, और छात्रों को कम से कम 15 दिन पहले इस बार म सूचित किया जाएगा।

इग्नू के कुलपति प्रो नागेश्वर राव,द्वारा मंगलवार 5 मई 2020 को 10 बजे को इग्नू के आधिकारिक फेसबुक पेज (@OfficialPageIGNOU) पर फेसबुक लाइव सत्र के माध्यम से छात्रों को संबोधित करते हुए इस बात की घोषणा की गयी । कुलपति ने बताया कि यह निर्णय देश में कोरोनवायरस के प्रकोप को देखते हए लिया गया है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि सत्रांत परीक्षा जून 2020 की परीक्षा हेत ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई 2020 तक बढ़ा दी गई हैं। विश्वविद्यालय द्वारा पुनः प्रवेश या रि-एडमीशन का फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि भी 31 मई 2020 तक बढ़ा दी गई हैं। विश्वविद्यालय द्वारा सत्रीय कार्य या असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि पहले से ही 31 मई 2020 कर दी गयी है। लॉकडाउन अवधि के दौरान शिक्षार्थी ईमेल द्वारा अपने असाइनमेंट जमा कर सकते हैं। लॉकडाउन समाप्त हो जाने की स्थिति में शिक्षार्थी हार्ड कॉपी में भी अध्ययन केद्र पर जाकर असाइनमेंट जमा कर सकेगें ।

मुख्य बिंदु-

• जून 2020 की परीक्षा हेत ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई 2020 तक बढ़ा दी गई हैं।
• विश्वविद्यालय द्वारा सत्रीय कार्य या असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि पहले से ही 31 मई 2020 कर दी गयी है।
• लॉकडाउन अवधि के दौरान शिक्षार्थी ईमेल द्वारा अपने असाइनमेंट जमा कर सकते हैं।
• इग्नू के अधिकांश शिक्षार्थियों को अध्ययन सामग्री दी जा चुकी है।
• जिन शिक्षार्थियों को अभी तक अध्ययन सामग्री नहीं मिल पायी है वे इग्नू के ई-ज्ञानकोष एवं इग्रू ई-कॅटेंट मोबाइल ऐप द्वारा अध्ययन सामग्री डाउनलोड कर घर में रहते हुए अध्ययन कर सकते हैं।
• लॉक डाउन के दौरान भी इग्नू के अध्ययन केंद्रों, क्षेत्रीय केंद्रों एवं मुख्यालय द्वारा शिक्षार्थियों की समस्याओं के समाधान हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा है-

रि-एडमीशन हेतु आवेदन फार्म इग्नू वेबसाइट पर उपलब्ध हैं   http://www.ignou.ac.in/ignou/studentzone/admission/5

इग्नू के अनेक कार्यक्रमों में परियोजना या प्रोजेक्ट तैयार किया जाता है। इन कार्यक्रमों के छात्रों को आश्वस्त करते हुए,माननीय कुलपति ने बताया कि परियोजना प्रस्तुत करने की प्रक्रिया भी ऑनलाइन कर दी गई है जिसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा अलग से दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे। फील्ड वर्क और प्राथमिक डेटा के संग्रह की आवश्यकता वाले कार्यक्रमों में फील्ड वर्क के बदले में सेकेंडरी रिसर्च डेटा के प्रयोग एवं विश्लेषण की अनुमति होगी।

इग्नू के अधिकांश शिक्षार्थियों को अध्ययन सामग्री दी जा चुकी है। जिन शिक्षार्थियों को अभी तक अध्ययन सामग्री नहीं मिल पायी है वे इग्नू के ई-ज्ञानकोष एवं इग्रू ई-कॅटेंट मोबाइल ऐप द्वारा अध्ययन सामग्री डाउनलोड कर घर में रहते हुए अध्ययन कर सकते हैं। लॉक डाउन अवधि के दौरान विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षार्थियों की ऑनलाइन पढाई हेतु अनेकों पहल की गयीं हैं।शिक्षार्थियों को इन सुविधाओं का प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया । लोक डाउन के दौरान भी इग्नू के अध्ययन केंद्रों, क्षेत्रीय केंद्रों एवं मुख्यालय द्वारा शिक्षार्थियों की समस्याओं के समाधान हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा है- प्रो नागेश्वर राव, कुलपति

इग्नू क्षेत्रीय केंद्र एवं इसके विभिन्न अध्ययन केंद्रों द्वारा लॉक डाउन अवधि में शिक्षार्थियों के अध्ययन हेतु ऑनलाइन माध्यम से अनेक परामर्श सत्रों का आयोजन किया जा रहा है एवं शिक्षार्थियों को एस.एम.एस. द्वारा इस बारे में सूचित किया जा रहा है- डॉ आशा शर्मा, क्षेत्रीय निदेशक
जो शिक्षार्थी माननीय कुलपति का लाइव सत्र न देख पाए वे इग्नू के आधिकारिक फेसबुक पेज (@officialPageIGNOU) या इग्नू क्षेत्रीय देहरादून के फेसबुक पेज (Ignou Dehradun) या ट्रिटर हैंडल (@Dehradunlgnou) पर उपलब्ध वीडियो को अवश्य देखें- डॉ जगदम्बा प्रसाद, सहायक क्षेत्रीय निदेशक 

©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *