Hillywood Update : गढ़वाली में कोरोना माहमारी से जागरूक करने वाली फ़िल्म कोविड 19 “घौर रवा सुरक्षित रवा” दर्शकों को खूब पसंद आ रही पढ़ें पूरी खबर।

Hillywood News latest news
Garhwali-film

You Tube पर पसन्द की जा रही है गढ़वाली फ़िल्म कोविड 19 “घौर रवा सुरक्षित रवा”

उपासना सेमवाल ऑफिसियल You Tube cheenal पर रिलीज की गयी कोविड 19 “घौर रवा सुरक्षित रवा” फ़िल्म खूब पसंद की जा रही है । 16 मई को रिलीज हुई फ़िल्म को एक दिन में 10 हजार से ज्यादा लोग देख चुके है साथ 700 से ज्यादा लाइक मिल चके है जो बढ़ते जा रहे है।

कोविड 19 “घौर रवा सुरक्षित रवा “डॉक्युमेन्ट्री फिल्म का लोकार्पण जिलाधिकारी मुख्यालय में किया गया।

गढ़वाली फ़िल्म कोविड 19 “घौर रवा सुरक्षित रवा” का लोकार्पण जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग डीएम मंगेश घिल्डियाल और पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने किया।
फ़िल्म में प्रवासी व्यक्ति द्वारा की गयी लापरवाही को दर्शाया गया जिससे वह व्यक्ति स्वयं कोरोना संक्रमित हो जाता है समय पर जागरूक न हो तो ऐसे में घर, परिवार और अपने गाँव के लिए खतरा बन सकता है । फ़िल्म कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये जागरूक करने के साथ साथ भाषा बोली गढ़वाली का प्रचार प्रसार करने का कार्य भी कर रही है ।

फ़िल्म देखने के इस लिंक पर जायें

https://youtu.be/TCLwwFJuXMw

मुख्यमंत्री ने अपने फेसबुक पर फ़िल्म शेयर करते हुए गढ़वाली में लिखा संदेश

जू बि प्रवासी भै बंधु घौर आणा छिन, वू सबूं से हथ जोड़ि कि विनती च कि 14 दिन तक क्वारेंटाइन जरूर रावा। कोरोना से बचणा खुण सबि नियमूं कु पालन करा। सुदी भैर नि निकला, अफ बि सुरक्षित रावा अर अपणा गौं, अपणा समाज थैं बि सुरक्षित रखा। य फ़िल्म भौत अच्छु संदेश दीणी च। यां से जरूर कुछ सिखला। घौर रा, सुरक्षित रा – त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड

पहली डॉक्युमेन्टरी तें इथ्या प्यार हेतु आपकु आभार आप ब्लू लाइन टच करला और कोविड 19 तें सराहला आपकु आशीष मणिमुकुट च म्येरा वास्ता- उपासना सेमवाल, कवियत्री

©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *