राज्यपाल Lt Gen Gurmit Singh द्वारा राजभवन में होली के अवसर पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों, समाजसेवियों, मीडिया तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों तथा अधिकारियों ने भागीदारी कर राज्यपाल को होली की बधाई दी।
राज्यपाल बेहद आत्मीयता के साथ सभी से मिले तथा होली की शुभकामना दी। राज्यपाल ने कहा कि हर्ष और उल्लास के रंगों से भरपूर होली का पर्व सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली के रंग लेकर आये। यह त्योहार आपके जीवन में आनंद, उमंग और नई ऊर्जा का संचार करे।
मुख्यमंत्री ने होली के अवसर पर प्रदेशवासियों की सुख शांति एवं समृद्धि के साथ खुशहाल जीवन की कामना करते हुए कहा कि हमारी सनातन संस्कृति आपसी भाईचारे का संदेश देती है। मुख्यमंत्री ने उमंग और आपसी सौहार्द के पर्व को आपसी सद्भाव तथा भाईचारे के साथ मनाने की सभी से अपील की।
