फायर सर्विस गोपेश्वर द्वारा S.S.B. कैम्प ग्वालदम में किया गया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

UTTARAKHAND NEWS

फायर सर्विस गोपेश्वर द्वारा S.S.B. कैम्प ग्वालदम में किया गया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन S.S.B. के जवानों को फायर उपकरणों व आग लगने पर की जाने वाली कार्यवाही पर के सम्बन्ध में किया गया जागरूक।

आज पुलिसअधीक्षकचमोलीश्री प्रमेन्द्र_डोबाल के निर्देशन में फायर सर्विस गोपेश्वर यूनिट द्वारा S.S.B. कैम्प ग्वालदम में प्रभारी फायर स्टेशन गोपेश्वर श्री धीरज सिंह तड़ियाल के नेतृत्व में S.S.B. के जवानों को फायर एक्सटिंग्विशर व उपकरणों के संचालन के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। उक्त जागरूकता कार्यक्रम में जवानों को अग्नि सुरक्षा के विषय पर जानकारी व उपकरणों के संचालन का अभ्यास कराने के साथ आग से बचाव एवं सावधानियों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी साथ ही अग्नि दुर्घटना एवं आपदा के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर आपातकालीन नम्बर डायल 112 पर तत्काल सूचना देने हेतु अवगत कराया गया। इस दौरान S.S.B. D.I.G. श्री अनिल कुमार, F.M. योगेन्द्र डोबाल, F.M. लोकपाल टाकुली, चालक नरेश सिंह व S.S.B. के लगभग 60 से अधिक अधिकारी/कर्मचारी एवं जवान मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *