आज 18..02.2023 को महाशिवरात्रि का पावन पर्व पूरे जनपद में पूर्ण हर्षोल्लास, सुरक्षित एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ है। पर्व के दौरान उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय मे हजारों की संख्या में शिवभक्तों द्वारा भागीरथी नदी घाटों पर आस्था की डूबकी लगाकर बाबा काशी विश्वनाथ व अन्य शिवमन्दिरों पर जलाभिषेक किया गया। श्री अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन मे त्योहार को सुरक्षित व शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने हेतु नदी-घाटों, मन्दिरों व अन्य मुख्य स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा। पर्व के दौरान सभी पुलिस जवानों द्वारा मुस्तैदी से ड्यूटी करते हुये त्योहार को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाया गया। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय द्वारा शिवरात्रि के पर्व को सुरक्षित एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने पर समस्त पुलिस बल को बधाई दी गयी। हमेशा की तरह इस बार भी *कई रेडी-ढेली व ढाबा संचालकों द्वारा शिवरात्रि में भाग पकौडों व अन्य नशीले पदार्थों को बानाने का कार्य किया जा रहा था, जिस पर पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, श्री अनुज कुमार के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी, श्री दिनेश कुमार द्वारा सराहनीय पहल करते हुये रोक लगाई गयी, पुलिस द्वारा जनता को संदेश दिया गया कि त्योहारों को पूरी अस्था व हर्षोल्लास के साथ मनायें किन्तु पावन पर्वों की गरिमा व मर्यादा बनायें रखें। नशीले पदार्थों का चलन उचित नहीं है, इससे समाज एवं युवा पीढी पर बुरा प्रभाव पड़ता है। उत्तरकाशी पुलिस जनपद में नशे के दुष्प्रचलन की रोकथाम हेतु लगातार सक्रिय है, इसमें सभी सहयोग करें। पुलिस की इस मुहिम की सम्रान्त लोगों, जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों द्वारा काफी सरहाना की गयी।