मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी महोदय ने जनपद चमोली में नवसृजित थाना नन्दानगर (घाट), चौकी नारायणबगड़, नौटी व उर्गम का किया गया वर्चुअल शुभारंभ

UTTARAKHAND NEWS

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड़ श्री पुष्कर सिंह धामी महोदय द्वारा जनपद चमोली में नवसृजित थाना नन्दानगर (घाट), चौकी नारायणबगड़, नौटी व उर्गम का किया गया वर्चुअल शुभारंभ व लोकार्पण।

आज दिनांक 13/02/2023 को नन्दानगर (घाट) थाने का वर्चुअल माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड़ श्री पुष्कर सिंह धामी महोदय द्वारा उद्धघाटन किया गया। वर्चुअल उद्घघाटन कार्यक्रम सचिवालय देहरादून से सम्पन्न हुए उसके बाद घाट थाना परिसर में एकत्रित स्थानीय जनता, जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में इस उद्घघाटन कार्यक्रम में अपनी भागीदारी की मुख्य कार्यक्रम के बाद पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल महोदय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट चमोली दीपक सैनी, पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री प्रमोद शाह जी ने स्थानीय जनता के साथ घाट में खुल रहे थाने जनता की अपेक्षाएं तथा भविष्य में पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों के विषय में विस्तृत बातचीत की इस बातचीत में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जहां की पुलिस अधीक्षक से यह अनुरोध किया कि ग्रामीण क्षेत्र के पहली बार पुलिस क्षेत्र में सम्मिलित होने के कारण थोड़े समय के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए सीधे कानूनी कार्यवाही से बचा जाए। पुलिस अधीक्षक महोदय ने थानाध्यक्ष नन्दानगर घाट ध्वजवीर सिंह पंवार को निर्देशित करते हुए स्थनीय जनप्रतिनिधि व जनता को यह आश्वस्त किया की नवसृजित थाना स्थानीय ग्रामीणों के लिए एक मित्र की भूमिका में रहेगा। लेकिन जो लोग कानून का सम्मान नहीं करते है। उनके विरूद्ध पुलिस निरन्तर अभियान चलाकर कार्यवाही भी करेगी लेकिन निर्दोष और समान्य ग्रामीण के साथ मित्रता का ही बर्ताव किया जायेगा स्थानीय ग्रामीणों को आश्वस्त किया की पुलिस क्षेत्र में जागरूकता एवं मित्रता के साथ कार्य करेगी और पुलिस की उपस्थिति ग्रामीणों में जहां कानून के प्रति सम्मान और सुरक्षा का भाव पैदा करेगी वहीं स्थानीय जनता को जागरूक कर समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए भी प्रयास करेगी। क्षेत्र में नशे के विरूद्ध बढ़ रहे साइबर अपराध के विरूद्ध तथा महिला हिंसा के विषय में समय-समय पर कार्यशालाएं आयोजित की जायेगी कुल मिलाकर आज नन्दानगर घाट क्षेत्र में उद्घघाटन के अवसर पर स्थानीय जनता में काफी उल्लास था और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों महिलाओं, व्यापार मण्डल, टैक्सी यूनियन व स्थानीय प्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम में भागीदारी की इस अवसर पर इस विधायक थराली श्री भूपाल राम टम्टा(वर्चुअल माध्यम), प्रमुख नन्दानगर भारती फस्वार्ण, जिला पंचायत सदस्य नंदिता रावत, व्यापर संघ अध्यक्ष चरण सिंह नेगी, कर्नल हरेंद्र सिंह रावत अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, व्यापार मण्डल सदस्य, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी, राजस्व क्षेत्र से रेगुलर पुलिस को सम्मिलित हुए समस्त ग्रावों के ग्राम प्रधानों व नन्दानगर की सम्रांत जनता मौजूद रही।
इसी दौरान रिपोर्टिंग पुलिस चौकी नौटी का उद्घाटन माननीय विधायक कर्णप्रयाग श्री अनिल नौटियाल जी द्वारा किया गया जिसमें पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग श्री अमित कुमार सैनी व स्थानीय जनता व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहें। चौकी नारायणबगड़ व उर्गम के उद्धघाटन के प्रभारी निरीक्षक, स्थानीय जनप्रतिनिधि व पुलिस कर्मी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *