केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग, गोपेश्वर उत्तराखण्ड के तत्वाधान में गंगोत्री कौशल विकास एवं उत्थान समिति, देहरादून के द्वारा सोलन, हिमाचल प्रदेश में कीवी की बागवानी विषय पर पांच दिवसीय अध्ययन, भ्रमण व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया
यह कार्यक्रम प्रभागीय वन्यजीव अधिकारी श्री इंद्र सिंह नेगी के निर्देशन में आयोजित किया गया ।
प्रतिभागियों को कीवी बागवानी प्रशिक्षण के साथ साथ सोलन कृषि विज्ञान केंद्र का अध्ययन भृमण कराया गया व कीवी बागवानी के बारे में वैज्ञानिक मीरा ठाकुर द्वारा जानकारी दी गयी ।
अंतिम दिन अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम का समापन मुख्य वन संरक्षक श्री निशान्त वर्मा, डीएफओ श्री इन्द्र सिंह नेगी द्वारा प्रशिक्षुओं को सोलन, हिमाचल प्रदेश से लाई गई कीवी के पौधे का वितरण कर किया गया।