गंगोलीहाट के टुंडा चौड़ा ग्राम सभा के युवाओ की पहल “हमारा गांव हमारी सड़क, ।
पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा टुंडा चौड़ा के युवाओं के उत्साह ने ये सिद्ध कर दिया है कि अगर ठान लो तो, कुछ भी मुमकिन नहीं है। सैकड़ों बार क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, नेताओं से सड़क बनाने के लिए बावजूद भी सहयोग न मिलने से युवाओं ने ने बिना किसी सरकारी सहायता के हाथों में कुदाल, गैंती, संबल, फावड़ा लेकर युवा एवं महिला ग्राम प्रधान मनीषा देवी के नेतृत्व में टुंडा चौड़ा से पैदल मार्ग को दोपहिया वाहनों के लिए मार्ग काटने का कार्य प्रारंभ किया गया। कंडाराछीना से चारों गांवों को जोड़ने वाले पैदल मार्ग को ही श्रमदान से सड़क बनायी रहा है। यदि दुगई आगर, खेतीगांव और इटाना के ग्रामीण सड़क के लिए जमीन उपलब्ध होगी तो पूरी तीन किमी सड़क बनाई जाएगी। जनता द्वारा लंबे समय से कंडाराछीना कस्बे से इन गांवों को सड़क से जोड़ने की मांग की जा रही थी परंतु किसी तरह की सुनवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने खुद ही सड़क बनाने का निर्णय लिया।
युवाओ के इस मुहिम से गाँव की महिलायें भी जुड़ गई है, बड़े बुजुर्ग का मार्गदर्शन भी मिल रहा है साथ ही स्थानिया जन प्रतिनिधियों का समर्थन भी मिल रहा है ।
महत्वपूर्ण बिन्दु
◆ सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का रखा जा रहा है विशेष ध्यान।
◆बारिश के बावजूद भी युवाओं के जोश में नही हज कोई कमी ।
◆ पूर्व प्रधान और समाजसेवी माननीय मोहन जोशी और क्षेत्र के पूर्व जिला सदस्य हरीश भंडारी भी इस सड़क निर्माण मुहिम में गांव वालों के साथ श्रमदान किया।
◆युवाओं के साथ मिलकर स्वयं ग्राम प्रधान टुंडाचौड़ा मनीषा देवी बढ़ा रही है युवाओ का उत्साह
इस अभियान से जुड़े युवा जोशीले नारों के प्रयोग कर रहे है
◆ ले मशालें चल पड़े हैं लोग मेरे गांव के!
◆ अब जली है ये मशाल तो बुझेगी नहीं ।
◆ ठान ली है तो अब उसे पूरा तो होना ही है।
सड़क निर्माण में लगे उत्साही युवाओं की टीम इस प्रकार है ।
ग्राम प्रधान मनीषा देवी, गोविंद सिंह , दीपक सिंह, निर्मल सिंह, संजय सिंह, पवन सिंह, प्रमोद सिंह, नारायण सिंह, सुरेश सिंह, खुशाल सिंह, विक्की, संतोष सिंह, सचिन, आशु आदि।