भारत-तिब्बत सीमा पर देश के आखिरी गांव माणा में 4-जी सेवा शुरू हो गई है। माणा गांव में पहली बार मोबाइल की घंटी बजी है। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक वीडियो संदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया विज़न के अनुरूप और उत्तराखंड को डिजिटल देवभूमि में बदलने के प्रयास में, माणा गांव में 4-जी सेवा शुरू हो गई है। माणा गांव में जियो की ओर से 4-जी सेवा की शुरुआत सराहनीय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीयो डिजिटल परिदृश्य पर, राज्य के विकास की दिशा में लगातार काम कर रहा है। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही उत्तराखंड के नागरिकों के 5-जी सेवाएं भी शुरू कर देगा। 4-जी सेवाओं के वर्चुअल लॉन्च कार्यक्रम में बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डेवलेपमेंट एजेंसी के डायरेक्टर अमित सिन्हा और रिलायंस जियो के प्रमुख अधिकारी शामिल हुए। 4-जी सेवा शुरू होने से आईटीबीपी कर्मियों को भी इससे लाभ मिलेगा।