PM नरेंद्र मोदी का अचानक लेह दौरा।
आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लेह-लद्धाख का दौरा था जो कल ही कैंसिल हो गया था इसी बीच सुबह सुबह लेह पहुँचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबको चौंका दिया, सुरक्षा दृष्टि एवं सीमा पर तनातनी के बीच प्रधानमंत्री जा यह दौरा अहम माना जा रहा है ।
LAC विवाद के बीच सुबह 7 बजे लेह पहुंचे, जवानों से मिल रहे है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इस अहम दौरे में 14 कोर के अधिकारियों से बातचीत कर सकते है साथ ही गलवान घाटी में घयल जवानो से मिलने के कयास लगाए जा रहे है ।
लेह के अचानक इस अहम माने जा रहे जा दौरे में CDS बिपिन रावत भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे है CDS बिपिन रावत और PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ।
तनाव के वक़्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लेह यात्रा चीन को एक सीधा और सख्त सन्देश है कि वो भारत को कमजोर समझने की भूल न करे । पिछले दिनों ही भारत सरकार 59 चाइनीज ऐप्स को बैन किया है जिसपर चीनी मीडिया में काफी तीखी प्रतिक्रिया आई है । हालाँकि पीएम मोदी के इस दौरे के दौरान गलवान घाटी जाने की संभावना बेहद कम है क्योंकि गलवान की भौगोलिक परिस्थितियां ऐसी नहीं है कि पीएम मोदी सीधे वहां जा कर लैंड कर सके वो काफी ऊंचाई वाला इलाका है ।