संतानदायिनी शक्ति शिरोमणि माता अनसूया मेले का आज विधिवत शुभारंभ हुआ। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इस दो दिवसीय मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री की ओर से मेले के लिए 15 लाख देने तथा अगले मेले से पूर्व पैदल मार्ग पर 10 शौचालयों का निर्माण कराने की घोषणा की। दत्तात्रेय जयंती के अवसर पर क्षेत्र की देव डोलियां भी सती मां अनसूया के दरवार पहुॅची। मॉ अनसूया मंदिर में दत्तात्रेय जयंती पर सम्मपूर्ण भारत से हर वर्ष निसंतान दंपत्ति और भक्तजन अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए पहुॅचते है। जिला प्रशासन ने मेले के दौरान पूरे पैदल मार्ग पर सुरक्षा के सभी इंतेजाम किए है।
