गुरूवार को जिलाधिकारी ने सीडीओ, सीएमओ, एसडीएम टिहरी सहित अन्य अधिकारियों के साथ भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार मेडिकल कॉलेज भवन हेतु भूमि चयन को लेकर विभिन्न स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान राजकीय प्रताप इण्टर कॉलेज बौराड़ी, नई टिहरी पौधारोपण, केन्द्रीय विद्यालय नई टिहरी, एएनएम सेंटर सुरसिंहधार आदि स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिला चिकित्सालय के समीप स्थित राजकीय प्रताप इण्टर कॉलेज बौराड़ी के निरीक्षण के दौरान कॉलेज परिसर, विद्युत विभाग का स्टोर आदि का सर्वत्र निरीक्षण कर उपजिलाधिकारी टिहरी को इण्टर कॉलेज की ड्राईंग एवं प्लान उपलब्ध कराने के साथ ही जिला चिकित्सालय से लेकर राजकीय प्रताप इण्टर कॉलेज बौराड़ी तक का पूरे एरिया का ड्रोन करवाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ नई टिहरी पौधारोपण, केन्द्रीय विद्यालय नई टिहरी, एएनएम सेंटर सुरसिंहधार आदि स्थलों को चेक कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये गये। जनपद में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो जाने से निश्चित ही जनपद का विकास होगा तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी मेडिकल कॉलेज संजीवनी के रूप में साबित होगा।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ मनीष कुमार, सीएमओ डॉ. संजय जैन, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, सीएमएस जिला चिकित्सालय बौराड़ी डॉ. अमित रॉय, आरओ वन विभाग विजय सिंह नेगी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।