अवैध नशे पर चमोली पुलिस का फिर प्रहार, 681 ग्राम अवैध चरस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

UTTARAKHAND NEWS

पुलिस चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल महोदय के द्वारा नशा मुक्त होगा चमोली हमारा अभियान के तहत अवैध नशे का क्रय-विक्रय करने वाले नशा तस्करों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, नशे को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है, युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृति को चिंता का विषय मानते हुये उनके द्वारा जनपद में अधीनस्थ सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों, एस0ओ0जी0 को कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। नशा मुक्त होगा चमोली हमारा अभियान को सफल बनाते हुये पुलिस उपाधीक्षक चमोली के पर्यवेक्षण में थाना गोपेश्वर व एसओजी चमोली द्वारा संयुक्त चैकिंग अभियान चलाते हुए दिनांक 27/11/2022 को संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग के दौरान लीसा बैण्ड गोपेश्वर के निकट एक व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दिया जिससे पूछताछ की गयी तो हडबड़ा सा गया, जिसकी चैकिंग की गयी तो उस व्यक्ति के कब्जे से 681 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी। जिसकी कीमत लगभग रू0 30,000 (तीस हजार रूपये) आंकी जा रही है।
अभियुक्त के विरूद्ध थाना गोपेश्वर पर मु0अ0सं0- 35/2022, धारा 8/20 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *