मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जयहरीखाल के भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए

UTTARAKHAND NEWS

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जयहरीखाल के भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में प्रतिभाग कर भक्तदर्शन जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने भक्तदर्शन जी की पुत्री मीरा चौहान को सम्मानित किया और महाविद्यालय की स्मारिका का विमोचन भी किया। उन्होंने महाविद्यालय में MA तथा MSc हेतु दो पृथक पीजी ब्लॉक का निर्माण करने के साथ ही MSc में भौतिक विज्ञान व गणित एवं MA में संस्कृत, अंग्रेजी व भूगोल के विभिन्न संकाय खोलने हेतु चरणबद्ध आंकलन करा उसी अनुरूप कार्य करने की घोषणा की। उन्होंने विकासखंड नैनीडांडा और जयहरीखाल में मिनी स्टेडियम निर्माण की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि नैनीडांडा के गुड्डूगड़ी में पर्यटन स्थल विकसित किया जायेगा साथ ही द्वारीखाल स्थित सिंगटाली में गंगा नदी पर पुल निर्माण एवं यमकेश्वर में केवी निर्माण का प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा। इस अवसर पर विधायक श्री दिलीप सिंह रावत, श्रीमती रेनू बिष्ट, जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अपूर्वा पांडे आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.