जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, देवलधार का स्थलीय निरीक्षणकिया

UTTARAKHAND NEWS

टिहरी गढ़वाल / जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल द्वारा आज राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, देवलधार का स्थलीय निरीक्षण कर विद्यालय में अब तक किये गये कार्यों के इस्टीमेट, एमबी एवं वित्तीय खर्चो आदि का बारीकी से निरीक्षण किया गया।

राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, देवलधार में छात्रावास, मैस, अकादमिक भवन, बहुद्देश्यीय भवन, स्टाफ आवास, प्रयोगशाला, प्राचार्य व प्रधानाचार्य हेतु आवास सहित अन्य निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के द्वारा किये जाने थे, किन्तु निर्माण कार्य धीमी गति से होने के कारण कार्यदायी संस्था द्वारा बहुत कम काम किये गए। अब विद्यालय के शेष निर्माण कार्य कार्यदायी इकाई लोक निर्माण विभाग द्वारा किये जायेंगे। जिलाधिकारी ने शेष निर्माण कार्यों यथा छात्रावास, मैस, बहुद्देश्यीय भवन, स्टाफ आवास, प्रयोगशाला, प्राचार्य/प्रधानाचार्य आवास आदि हेतु भूमि की माप अपने समक्ष कराते हुए सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
एसडीएम नरेन्द्रनगर को कार्यदायी संस्था उ.प्र.रा.नि.नि. के द्वारा अब तक किये गये कार्यो के स्टीमेट, एप्रुबल, रिलीज ऑडर आदि से सम्बन्धित रिपोर्ट एवं शेष कार्यो के निर्माण हेतु नक्शा एवं रफ स्टीमेट एवं संयुक्त रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

इस मौके पर एसडीएम नरेन्द्रनगर देवेन्द्र सिंह नेगी, प्राचार्य रा.गा.न.वि. देवलधार एपीएस नेगी, परियोजना प्रबन्धक उ.प्र.रा.नि.नि. एवं अधिशासी अभियन्ता लोनिवि नरेन्द्रनगर सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.