मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में ‘मुख्य सेवक आपके द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत किया संवाद

UTTARAKHAND NEWS

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हवालबाग, अल्मोड़ा में ‘मुख्य सेवक आपके द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत महिला संगठनों, स्वयं सहायता समूहों, खिलाड़ियों, नव उद्यमियों एवं कृषकों के साथ ही विभिन्न समाज सेवियों के साथ संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने समाज कल्याण विभाग के सहयोग से दिव्यांगजनों को 3 व्हील चेयर वितरित की तथा वन विभाग द्वारा लीस रॉयल्टी के ₹8 करोड़ के डमी चेक भी वितरित किए। इस अवसर पर संवाद के दौरान कुल 29 आवेदन पत्र/सुझाव प्राप्त हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी के सुझावों एवं विचारों का संज्ञान लेकर आगे बढ़ेंगे। जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो इसके लिये शासन एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को तत्परता के साथ कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत , कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्य, सांसद श्री अजय टम्टा, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, जिलाधिकारी वन्दना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.