विश्वविद्यालय अनुदान आयोग – यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट कल रात जारी कर दिया गया है। इसमें दिसंबर 2021 और जून 2022 के मर्ज किए गए चक्र के परिणाम शामिल है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Ugcnet.nta.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं। परीक्षा में बैठने वाले कुल 5 लाख 44 हजार से अधिक अभ्यर्थियों में से 43 हजार 246 अभ्यर्थी असिस्टेंट प्रोफेसर और 8 हजार 955 अभ्यर्थी जेआरएफ व असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पास हुए हैं। इनमें सर्वाधिक राजनीतिक शास्त्र और हिन्दी में अभ्यर्थी सफल रहे।