चमोली / मेहलचौरी (गैरसैंण) में चार दिवसीय लोक सांस्कृतिक एवं कृषि विकास मेला आज से शुरू हो गया है। मा.मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा ने मेले का उद्घाटन किया और मेले के सफल आयोजन हेतु मा.मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से मेला समिति को दो लाख की धनराशि प्रदान करने की घोषणा की। इस मौके पर मा.मंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मेले हमारी समृद्व सभ्यता व संस्कृति का प्रतीक है। मेलों के माध्यम से आपसी प्रेम और सौहार्द्व तो बढता ही है, साथ ही हमारी प्राचीन सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में भी मेले अहम भूमिका निभाते है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से मेलों के इस प्राचीन परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर को संजोकर रखने का आवाहन करते हुए मेले के सफल आयोजन के लिए मेला समिति व क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और वीर शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया। इस दौरान कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं मेलार्थी मौजूद रहे।